पानी और सस्ती बिजली के लिए खड़े हैं: सिसोदिया
नई दिल्ली | संवाददाता: दिल्ली विधानसभा में विशवास मत मत मनीष सिसोदिया ने प्रस्तुत किया. दिल्ली विधानसभा में विश्वास मत प्रस्तुत करते हुए मनीष सिसोदिया ने कहा कि ” हम यहां इसलिये खड़े हैं कि दिल्ली की जनता को मुफ्त पानी तथा सस्ती बिजली उपलब्ध करायी जा सके.” उन्होंने आगे कहा कि हमें जो जनादेश मिला है वह संख्या के रूप में नहीं है, हमें जनता का नैतिक जनादेश मिला है.
आम आदमी पार्टी से दिल्ली के कैबिनेट मंत्री मनीष सिसोदिया ने सदन में कहा कि हमने सरकार बनाने के पहले जनता से पूछा है. इसलिये हम यहां पर जनता के आदेश से आये हैं. उन्होंने कहा कि यहां पर दिल्ली के जनता के प्रतिनिधी खड़े हैं. उन्होंने कहा कि पूरी देश की नजर सदन पर है कि वह क्या फैसला लेती है.
इससे पहने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि उनकी पार्टी गुरुवार को विधानसभा में होने वाले विश्वासमत को लेकर चिंतित नहीं है. केजरीवाल ने मीडिया से कहा, “हम इसे लेकर भयभीत नहीं हैं कि सरकार कितने समय तक चलती है. हम यहां सत्ता का आनंद लेने के लिए नहीं आए हैं.”
उन्होंने कहा, “इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम कितने दिन सत्ता में रहेंगे. यदि हमें कोई भय होता तो संभवत: हम मंदिर प्रार्थना करने गए होते.”
केजरीवाल की आम आदमी पार्टी की सरकार ने 70 सदस्यीय विधानसभा में 28 सदस्यों के बल पर शनिवार को शपथ ग्रहण किया. उनको कांग्रेस के आठ विधायकों का समर्थन प्राप्त है.