विविध

दुबई ने आतिशबाज़ी में विश्व कीर्तिमान बनाया

दुबई | एजेंसी: दुबई ने लगातार छह मिनट तक पांच लाख पटाखे जलाकर नए वर्ष का स्वागत किया. इस एकदम अनूठे अंदाज में बीते वर्ष की विदाई से दुबई ने आतिशबाजी में विश्व कीर्तिमान स्थापित किया और सबसे भव्य आतिशबाजी के लिए दुबई का गिनीज बुक में नाम दर्ज हो गया.

गिनीज बुक की वेबसाइट पर जारी एक वक्तव्य के अनुसार, दुबई को इस आतिशबाजी प्रदर्शन का आयोजन करने में 10 महीने लगे. दुबई में 94 किलोमीटर क्षेत्र में यह आतिशबाजी आयोजित की गई थी, तथा इसमें दुबई के कुछ सबसे बेहतरीन स्मारकों को भी शामिल किया गया था.

वर्ल्ड आइलैंड्स, पाम जुमेराह, बुर्ज खलीफा और बुर्ज अल अरब जैसी अधुनातन इमारतों पर की गई आतिशाबाजी अभूतपूर्व थी.

इस आतिशबाजी के आयोजन से पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्डस के वैश्विक अध्यक्ष एलिस्टर रिचर्ड्स ने कहा, “कीर्तिमान रचने वाले इस आयोजन का आकार सचमुच प्रभावित करने वाला था और पूरी दुनिया की निगाहें दुबई पर ही लगी हुई थीं.” रिचर्ड्स इस आतिशबाजी को देखने के लिए दुबई आए थे.

दुबई ने कुवैत द्वारा अपनी स्थापना की स्वर्ण जयंती समारोह मनाने के दौरान 2012 में की गई 77,282 पटाखों की आतिशबाजी के रिकॉर्ड को ध्वस्त किया.

दुबई में हुई आतिशबाजी की परिकल्पना अमेरिकी कंपनी ‘फायरवर्क्सज बाई ग्रुची’ ने बनाई थी.

error: Content is protected !!