कलारचना

`तुम ही हो’ रहा सबका पसंदीदा गाना

मुंबई | एजेंसी: साल 2013 में कई सफल गाने आए लेकिन भारतीय संगीत उद्योग में ‘आशिकी 2’ का कर्णप्रिय और भावपूर्ण गाना ‘तुम ही हो’ को ज्यादा श्रोता मिले.

अब इस बात पर नजर डालते हैं कि इस साल कौन से बॉलीवुड संगीतकार, गायक और लेखक को कौन से गीत पसंद आए.

शंकर महादेवन : ‘जिंदा’ (भाग मिल्खा भाग), ‘इलाही’ (ये जवानी है दिवानी), ‘अलविदा’ (डी-डे) और ‘लुंगी डांस’ (चेन्नई एक्सप्रेस).

साजिद-वाजिद : ‘तुम ही हो’ (आशिकी-2), ‘सुन रहा है तू’ (आशिकी2), ‘बदतमीज दिल’ (ये जवानी है दीवानी), ‘बेइंतहा यू प्यार कर’ (रेस 2), ‘तू ही जुनून’ (धूम 3), ‘अल्फ अल्लाह’ और ‘जिंदा’ (भाग मिल्खा भाग).

अल्का यागनिक : ‘संवार लूं’ (लुटेरा), ‘राम चाहे लीला चाहे’ (गोलियों की रासलीला राम-लीला).

ललित पंडित : ‘बदतमीज दिल’ (ये जवानी है दीवानी), ‘स्लो मोशन अंग्रेज’ (भाग मिल्खा भाग), ‘बलम पिचकारी’ (ये जवानी है दीवानी) और ‘तुम ही हो’ (आशिकी 2).

प्रसून जोशी ने कहा कि हालांकि ये उनके द्वारा लिखे गए हैं फिर भी उन्हें ‘भाग मिल्खा भाग’ का ‘जिंदा’ और ‘रंगरेज’ गाना पसंद है.

error: Content is protected !!