राष्ट्र

भ्रष्टाचार अस्वीकार्य: राहुल

नई दिल्ली | समाचार डेस्क: व्यापार संगठन फिक्की के समारोह में बोलते हुए राहुल गांधी ने कहा कि देश की जनता भ्रष्टाचार से सर्वाधिक परेशान है. उन्होंने दावा किया कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार ने लोकपाल विधेयक को पारित करवाया है.

फिक्की के समारोह में राहुल गांधी ने कहा, “भ्रष्टाचार सबसे बड़ा मुद्दा है. इसने जनता को सर्वाधिक पीड़ित किया है. इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता.”

उन्होंने आगे कहा कि संप्रग सरकार को इसके लिए बहुत तीखी आलोचनाएं झेलनी पड़ी हैं, लेकिन “संप्रग सरकार ने किसी भी अन्य सरकार की अपेक्षा भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कहीं अधिक कार्य किए हैं.”

राहुल ने कहा कि देश में भ्रष्टाचार निगरानी प्रणाली को नए सिरे से सुधारने की जरूरत है.

error: Content is protected !!