राष्ट्र

सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक इसी सत्र में

नई दिल्ली | समाचार डेस्क:कांग्रेस कोर समूह की बैठक में सांप्रदायिक हिंसा विधेयक मौजूदा सत्र में लाने पर चर्चा हुई है. इस बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के अलावा प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, रक्षा मंत्री ए.के. एंटनी, वित्त मंत्री पी. चिदंबरम और गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे ने हिस्सा लिया.

संसदीय कार्य मंत्री कमलनाथ से जब पूछा गया कि क्या यह विधेयक मौजूदा शीतकालीन सत्र में संसद में पेश किया जाएगा, उन्होंने संवाददाताओं से कहा, “सांप्रदायिक हिंसा विरोधी विधेयक को मंत्रिमंडल की मंजूरी मिलनी बाकी है. मंजूरी मिलने के बाद हम देखेंगे.”

शीतकालीन सत्र 20 दिसंबर को समाप्त होने वाला है, लेकिन इसे बढ़ाया जा सकता है, क्योंकि सरकार लोकपाल विधेयक पारित करने के लिए उत्सुक है. गौरतलब है कि सोमवार शाम को कैबिनेट की बैठक होने की संभावना है. इससे पहले गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस विधेयक के प्रावधानों का विरोध किया था.

error: Content is protected !!