राष्ट्र

आपातकाल के बाद दूसरा टर्निग पॉइंट: आडवाणी

भोपाल | समाचार डेस्क: भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी ने वर्तमान विधानसभा चुनाव नतीजों को आपातकाल के बाद का दूसरा टर्निंग पाइंट बताया है. आडवाणी मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह में बोल रहें थे.

उन्होंने आगे कहा कि हाल ही में हुए विधानसभा चुनाव आपातकाल के चुनाव से अलग थे. इन चुनावों में पांच राज्यों में से चार में कांग्रेस का सफाया हो गया है. इन चुनावी नतीजों का असर आगामी लोकसभा चुनाव में नजर आएगा.

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने आए आडवाणी ने शनिवार को कहा कि आपातकाल के बाद हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का सफाया हो गया था और केंद्र में पहली बार गैर कांग्रेसी सरकार सत्ता में आई थी. तब सभी दलों ने मिलकर कांग्रेस के खिलाफ चुनाव लड़ा था.

लालकृष्ण आडवाणी का इशारा 2014 में होने वाले लोकसभा चुनावों की ओर था. आडवाणी इशारों-इशारों में कहना चाह रहे थे कि लोकसभा में भाजपा को बहुमत मिलने जा रहा है तथा गैर कांग्रेसी सरकार केन्द्र में आने वाली है.

error: Content is protected !!