राष्ट्र

ब्रिटेन में मोदी के वीजा पर प्रतिबंध नहीं

चेन्नई | एजेंसी: ब्रिटिश मंत्री विंस केबल ने बुधवार को कहा कि ब्रिटिश सरकार भारतीय नेताओं का आंकलन नहीं करती और ब्रिटेन में भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार और गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी को वीजा देने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

ब्रिटेन के व्यापार, नवाचार और कौशल मंत्री विंस केबल ने ग्रेट ब्रिटेन महोत्सव के उद्घाटन के बाद यहां संवाददाताओं से कहा, “हम भारतीय राजनेताओं पर कोई फैसला नहीं दे रहे हैं. हम गुजरात में उनके साथ संपर्क स्थापित कर रहे हैं.”

महोत्सव में भारत में काम कर रही कुछ ब्रिटिश कंपनियों का प्रदर्शन होता है और छोटे और मध्यम उद्यमों सहित नए कारोबार और कारोबारी साझेदारी को बढ़ावा दिया जाता है.

विंस ने कहा कि जहां तक वह जानते हैं, मोदी को ब्रिटिश वीजा देने पर कोई प्रतिबंध नहीं है.

गौरतलब है कि अमरीका ने, 2002 के गुजरात दंगों के दौरान कथित तौर पर मानवाधिकारों के उल्लंघन के कारण मोदी को वीजा देने से मना कर दिया था.

error: Content is protected !!