शाहबंधु और सिंधिया घराने की मामी-भांजी जीती
भोपाल | एजेंसी: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कई रिश्तेदारों ने एक साथ भाग्य आजमाया था. कहीं साले-बहनोई तो कहीं पति-पत्नी मैदान में उतरे थे, मगर सौभाग्यशाली दो भाई विजय शाह-संजय शाह और सिंधिया राजघराने की मामी माया सिंह, भांजी यशोधरा राजे ही रहीं, जिन्हें जीत हासिल हुई है.
एक परिवार से एक से ज्यादा लोगों को उम्मीदवार बनाने में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पीछे नहीं रहे. कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह को चुरहट और दामाद भुवनेश्वर सिंह को सिंगरौली से उम्मीदवार बनाया. अजय सिंह तो जीत गए मगर भुवनेश्वर हार गए.
इसी तरह कांग्रेस ने विंध्य के वरिष्ठ नेता श्रीनिवास तिवारी के बेटे सुंदर लाल तिवारी को गुढ व नाती विवेक तिवारी को सिरमौर से मैदान में उतारा. विवेक के चाचा सुंदर लाल तो जीत गए मगर भतीजा हार गया.
वहीं भाजपा के शाह बंधु और सिंधिया राजघराने की मामी-भांजी भाग्यशाली रहे. सरकार में मंत्री विजय शाह हरसूद से और उनके भाई संजय शाह टिमरनी से जीतने में कामयाब रहे. इसी तरह सिंधिया राजघराने की मामी माया सिंह और उनकी भांजी यशोधरा राजे सिंधिया चुनाव जीतने में सफल रहीं.
इसके अलावा मंत्री रंजना बघेल तो चुनाव जीत गईं, मगर उनके पति हुकुम किराडे दोबारा जीत हासिल नहीं कर पाए.