राष्ट्र

आप का भाजपा, कांग्रेस से गठबंधन से इंकार

नई दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली में नई सरकार के गठन को लेकर अनिश्चितता बरकरार है, क्योंकि आम आदमी पार्टी ने सोमवार को अन्य पार्टियों से गठबंधन करने से इंकार कर दिया और कहा कि वह विपक्ष में बैठेगी और यदि आवश्यक हुआ तो फिर से चुनाव में जाने को तैयार है.

पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई पार्टी की कोर समिति की बैठक के बाद मनीष सिसोदिया ने कहा, “हम विपक्ष में बैठने या फिर किसी का बहुमत न होने की स्थिति में फिर से चुनाव लड़ने को तैयार हैं.”

सिसोदिया ने कहा कि भाजपा या कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं उठता है. जैसा कि पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने स्पष्ट कर दिया है कि न तो किसी पार्टी को समर्थन दिया जाएगा और न किसी से गठबंधन के लिए पहल किया जाएगा.

सिसोदिया ने कहा कि उनकी पार्टी जिम्मेदार विपक्ष की भूमिका निभाएगी.

इससे पहले रविवार को अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि उनकी पार्टी केवल तभी सरकार बनाएगी, जब वह स्वाभाविक प्रक्रिया के तहत बहुमत हासिल करेगी. वह उन पार्टियों के साथ गठबंधन नहीं करेगी, जिनका रिकार्ड भ्रष्टाचार के आरोपों से भरा है.

error: Content is protected !!