राष्ट्र

तेजपाल की रिमांड अवधि बढ़ी

पणजी | समाचार डेस्क: सहकर्मी पत्रकार के यौन उत्पीड़न के आरोप का सामना कर रहे तहलका के संस्थापक तरुण तेजपाल की रिमांड अवधि 4 दिन बढ़ा दी गई है.

गौरतलब है कि तेजपाल की रिमांड अवधि शनिवार को खत्म हो रही थी जिसके चलते पुलिस ने उन्हें कोर्ट के समक्ष अवधि बढ़ाने की अर्जी के साथ पेश किया.

सुनवाई के दौरान तेजपाल की रिमांड अवधि बढ़ाने की मांग के साथ पुलिस का कहना था कि उन घटनाओं का क्रम स्थापित करने के लिए और अधिक पूछताछ की जरूरत है जिसके कारण कथित यौन उत्पीड़न की घटना घटी. इसके बाद स्थानीय दंडाधिकारी ने हिरासत की अवधि में 4 दिन की वृद्धि की.

वहीं तहलका मैगज़ीन की पूर्व प्रबंध संपादक शोमा चौधरी भी अपना बयान दर्ज कराने गोवा पहुँच चुकी है. पुलिस ने इससे पहले शुक्रवार को तहलका के तीन अन्य पत्रकारों का बयान भी दर्ज किया. ये वो पत्रकार थे जिन्हें इस कथित यौन दुर्व्यवहार की जानकारी पीड़िता ने सबसे पहले दी थी.

तेजपाल पर आरोप है कि तहलका द्वारा आयोजित थिंकफेस्ट कार्यक्रम में उन्होंने एक पांच सितारा होटल की लिफ्ट में सात और आठ नवंबर को एक कनिष्ठ सहकर्मी का यौन उत्पीड़न किया. तेजपाल पहले ही छह दिन पुलिस हिरासत में बिता चुके हैं.

error: Content is protected !!