पास-पड़ोसराष्ट्र

ट्रेन पर नक्सली हमला, तीन जवान शहीद

पटना | एजेंसी: बिहार के मुंगेर जिले में शनिवार शाम साहेबगंज-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस पर नक्सलियों के हमले में तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए

इस हमले में बिहार सैन्य पुलिस (बीएमपी) के दो अन्य जवान घायल भी हो गए. मृतकों में एक हवलदार भी शामिल है.

पुलिस के अनुसार, शनिवार शाम साहेबगंज-पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस जमालपुर रेलवे स्टेशन के कुछ पहले काली पहाड़ सुरंग इलाके से गुजर रही थी कि नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस हमले में एक हवलदार समेत तीन पुलिसकर्मियों की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि दो अन्य जवान घायल हो गए.

नक्सलियों ने इन पुलिस जवानों से पांच राइफल भी लूट ली और फरार हो गए. पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी घटना के बाद मामले की जांच कर रहे हैं. इधर, घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.

पुलिस उप महानिरीक्षक सुधांशु कुमार ने कहा कि साहेबगंज-पटना इंटरसिटी ट्रेन पर हथियारबंद नक्सलियों के गिरोह ने जमालपुर और रतनपुर स्टेशनों के बीच हमला किया.

जहां हमला हुआ है वह स्थान राजधानी पटना से करीब 200 किलोमीटर दूर है. अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि हमला करने वाले नक्सलियों के गिरोह में कितने सदस्य थे.

error: Content is protected !!