किरंदुल पैसेंजर हफ्तेभर के लिए स्थगित
जगदलपुर | संवाददाता: दक्षिण बस्तर को अन्य इलाकों से जोड़ने वाली एकमात्र ट्रेन विशाखापट्टनम-किरंदुल पैसेंजर को एक सप्ताह के लिए किरंदुल तक नहीं चलाया जाएगा.
यह ट्रेन तीन दिन से पहले ही स्थगित चल रही थी जिसके बाद इसे रविवार को किरंदुल तक चलाया जाना था लेकिन हाल ही में इसे नक्सलियों द्वारा की गई गिराने की साजिश को देखते हुए अभी इसे सिर्फ जगदलपुर तक चलाया जाएगा.
इससे पहले विशाखापट्टनम से किरंदुल के बीच चलने वाली इस पैसेंजर ट्रेन को गत 20 नवंबर को नक्सल प्रभावित किरंदुल रेल सेक्शन के काकलूर व कुम्हासोड़रा स्टेशनों के बीच अज्ञात लोगों ने पटरी फिशप्लेट रख कर व कर्व पर पटरी के किनारे चेक रेल का का टुकड़ा गाड़कर गिराने की कोशिश की गई थी लेकिन रेलकर्मियों की सतर्कता के चलते अनहोनी टल गई थी.
इस घटना के बाद इसे तीन दिन के लिए यानी कि रविवार तक किरंदुल के लिए नहीं चलाने के निर्णय लिया था, जिस निर्णय को अभी बढ़ा दिया गया है. इसके अलावा रेल प्रशासन ने ट्रेन को गिराने की साजिश की उच्चस्तरीय जाँच भी शुरु कर दी है.