राजनांदगांव

राजनांदगांव में डायरिया

राजनांदगांव | एजेंसी: राजनांदगांव शहर में श्रमिक बहुल वार्ड लखोली में डायरिया ने पांव पसार दिया है. डायरिया से आधा दर्जन लोग पीड़ित हैं जिनका इलाज स्थानीय जिला चिकित्सालय में चल रहा है.

अस्पताल के सूत्रों के अनुसार, डायरिया फैलने का कारण प्रथम दृष्टया दूषित पानी है. राहूल नगर लखोली की कजरी बाई, मंजनी बाई, कोल्हिया लाटी, धर्मिन बाई, रेमन, यशवंत, धनेश्वर, नरसिंग, श्रीमती ममता, कशिश, नरेन्द्र, गुरमीत सिंह, चैतराम, इंदिरा बाई को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है.

जलापूर्ति की पाइप लाइन में कई जगह टूटफूट के कारण नालियों का गंदा पानी उसमें बहने वाले पानी में मिश्रित हो जाने को दूषित पानी की वजह बताया गया है.

error: Content is protected !!