छत्तीसगढ़

23 तारीख को लोक अदालत

रायपुर | संवाददाता: छत्तीसगढ़ में लोक अदालत में आपसी समझौते से प्रकरणों का निपटारा होगा. सभी जिला न्यायालयों, तहसील न्यायालयों, कुटुम्ब न्यायालयों, श्रम न्यायालयों, राजस्व न्यायालयों, उपभोक्ता फोरम, नगर पालिकाओं और नगर निगमों में इस महीने की 23 तारीख को राष्ट्रीय लोक अदालतों का आयोजन किया जा रहा है.

इसकी तैयारी लगभग पूरी कर ली गयी है. जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायपुर के सचिव से प्राप्त जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय लोक अदालतों में समझौते के आधार पर निराकृत किए जा सकने वाले प्रकरणों का निराकरण समझौते के आधार पर किया जाएगा. राष्ट्रीय लोक अदालतों में राजीनामा योग्य दाण्डिक, सिविल, परिवार और मोटर दुर्घटना दावा से संबंधित प्रकरणों का निराकरण किया जाएगा. इसके अलावा दूरसंचार, बैंकिंग, विद्युत, वन विभाग एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं से संबंधित प्री-लिटिगेशन प्रकरणों का निराकरण विशेष लोक अदालत पीठ गठित कर राजीनामा के आधार पर किया जाएगा.

error: Content is protected !!