राष्ट्र

जासूसी हुई तो जांच संभव है : शिंदे

नई दिल्ली | एजेंसी: केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने गुरुवार को कहा कि यदि 2009 में गुजरात पुलिस द्वारा एक महिला की कथित जासूसी का मामला सच है तो जांच के आदेश दिए जा सकते हैं. शिंदे ने दिल्ली में एक सम्मेलन के दौरान यह बात कही.

उन्होंने कहा कि उनके मंत्रालय को अभी तक राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से इस संबंध में कोई पत्र नहीं मिला है कि पुलिस उस महिला के पीछे थी. उन्होंने कहा कि महिला आयोग का पत्र मिलते ही मंत्रालय इस मसले पर गौर करेगा.

कांग्रेस द्वारा मामले की जांच की मांग के बारे में पूछे जाने पर शिंदे ने कहा, कि सरकार निष्पक्ष रूप से काम करेगी. यदि मामला सच है तो जांच की जाएगी.

जासूसी के कथित मामले को लेकर कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी में विवाद पैदा हो गया है.

भाजपा ने मामले में राज्य सरकार की भूमिका का बचाव करते हुए कहा कि महिला के पिता ने सरकार से कहा था कि उसे पुलिस सुरक्षा की जरूरत है.

मामला तब प्रकाश में आया जब दो समाचार वेबसाइटों ने रिपोर्ट प्रकाशित की, जिसमें दावा किया गया था कि गुजरात पुलिस की तीन मुख्य शाखाओं ने तत्कालीन गृह राज्य मंत्री अमित शाह के आदेश पर एक अविवाहित महिला का पीछा कर उसकी जासूसी की.

error: Content is protected !!