छत्तीसगढ़रायपुर

बंदियों में मारपीट, एक की मौत

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ के रायपुर केन्द्रीय कारागार में भोजन लेने लाइन में लगने के नाम पर बंदियों के बीच मारपीट हुईजिससे गंभीर रूप से घायल एक बंदी की उपचार के दौरान आंबेडकर अस्पताल में मौत हो गई.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि 16-17 नवंबर की दरम्यानी रात केन्द्रीय कारागार में धोखाधड़ी के एक मामले में जेल में विचाराधीन बंदी अशोक सतनामी पिता पुरऊ सतनामी 50 वर्ष को गंभीर हालत में अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया था.

केंद्रीय जेल के आरआई आर आर राय ने घटना के बारे में बताया कि मृतक अशोक सतनामी घटना की शाम केन्द्रीय कारागार में भोजन लेने के लिए लाइन में खड़ा हुआ था. इसी बीच लाइन में खड़े होने की बात पर एक अन्य विचाराधीन बंदी आरोपी प्रदीप उर्फ भाटा जो कि एनडीपीसी एक्ट के तहत जेल में है, ने अशोक सतनामी की जमकर पिटाई कर दी थी.

पेट में पैर से जोरदार कई बार वार किए जाने के कारण वह पेट दर्द से बेहाल था. उसे अस्पताल लाकर भर्ती कराया गया जहां 18 नवंबर की शाम उसकी मौत हो गई. इधर अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है, वहीं देवेन्द्र नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.

error: Content is protected !!