तकनीक

भारतीय वैज्ञानिक को अमरीकी सम्मान

वाशिंगटन | एजेंसी: प्रख्यात भारतीय कृषि विज्ञानी अनिल के. राजवंशी को अमरीका के अग्रणी विश्वविद्यालयों में से एक फ्लोरिडा विश्वविद्यालय की तरफ से दिए जाने वाले ‘विशिष्ट पूर्व छात्र पुरस्कार’ के लिए चुना गया है.

महाराष्ट्र के फालटान में निंबकर कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक राजवंशी यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय नागरिक हैं.

फ्लोरिडा विश्वविद्यालय की तरफ से अपने समाज में सकरात्मक बदलाव लाने के लिए पूर्व छात्रों को दिया जाने वाला यह सर्वोच्च सम्मान है.

राजवंशी को यह पुरस्कार 1981 में अमेरिका से वापस आने के बाद एनएआरआई के लिए ग्रामीण विकास की दिशा में किए गए अग्रणी कार्य के लिए दिया जा रहा है.

राजवंशी को अगले वर्ष तीन मई को फ्लोरिडा के गैंसविले में विश्वविद्यालय के अध्यक्ष के हाथों पुरस्कृत किया जाएगा.

राजवंशी ने पुरस्कार के लिए चुने जाने पर कहा, “यह सम्मान इस बात का गवाह है कि भारत में ग्रामीण विकास के लिए किया गया कार्य अमरीका की शीर्ष 15 विश्वविद्यालयों में से एक विश्वविद्यालय की दृष्टि में भी कितना महत्वपूर्ण है.”

इससे अमेरिका जाने वाले भारत के अन्य छात्रों को भारत वापस आकर अपने देश की सेवा करने की प्रेरणा मिलेगी.

error: Content is protected !!