आठ फीसदी विकास दर संभव: मोंटेक
नई दिल्ली | एजेंसी: योजना आयोग के उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह आहलुवालिया ने शनिवार को कहा कि अगर कठोर नीतिगत फैसले लिए जाएं तो देश आठ फीसदी की दर से विकास कर सकता है. आहलुवालिया ने बाह्य आर्थिक नीतियों को तय किए जाने के दौरान बाह्य और आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखने का आह्वान किया.
रक्षा अध्ययन एवं विश्लेषण संस्थान (आईडीएसए) के 49वें स्थापना दिवस के अवसर पर ‘भारतीय अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय सुरक्षा’ विषय पर आहलुवालिया ने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) की सरकार बनने के बाद से देश में गरीबी तेजी से कम हुई है.
उन्होंने कहा कि आठ फीसदी का विकास दर हासिल करने के लिए बड़ी संख्या में कठोर नीतिगत फैसले लिए जाने की जरूरत है.
उन्होंने कहा कि आठ फीसदी की विकास दर तब तक हासिल नहीं की जा सकती जब तक कि प्रौद्योगिकी, व्यापार और निवेश में व्यापक प्रवाह न हो. असल में हमें विदेशी निवेश को और आकíषत करने की जरूरत है.
उन्होंने आगे कहा, “1993 से 2004 के बीच की अवधि की अपेक्षा 2004 के बाद से देश में गरीबी में ज्यादा तेजी से गिरावट दर्ज की गई.”
विपक्षी दलों द्वारा संप्रग सरकार के आर्थिक प्रदर्शन की आलोचना किए जाने पर आहलुवालिया ने कहा कि अधिकतर आरोप गलत सूचनाओं के कारण लगाए जा रहे हैं.