छत्तीसगढ़

पेड न्यूज़ की निगरानी रख रही कमेटी

रायपुर | एजेंसी: निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मीडिया क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का का पालन सुनिश्चित कराने और इस पर निगरानी रखने के लिए कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला मीडिया अनुप्रमाणन और मॉनीटरिंग कमेटी (एमसीएमसी) का गठन किया गया है.

यह समिति राजनीतिक दलों और अभ्यर्थियों द्वारा जारी किए जाने वाले विज्ञापनों और पेड न्यूज पर नजर रख रही है.

ज्ञात हो कि उम्मीदवारों को विज्ञापन जारी करने से पहले निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में जिला मीडिया अनुप्रमाणन एवं मॉनीटरिंग कमेटी से अनुमति लेना आवश्यक है. चुनाव के दौरान अभ्यर्थियों को विज्ञापन की लागत और अवधि आदि का उल्लेख करना भी जरूरी है.

आयोग के प्रावधानों के अनुरूप एमसीएमसी विज्ञापन प्रकाशन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में अनुमति जारी करेगी.

error: Content is protected !!