राष्ट्र

एमरी अस्पताल को 5.96 करोड़ का हर्जाना

नई दिल्ली | एजेंसी: सर्वोच्य न्यायालय ने कोलकाता के एमरी अस्पताल को निर्देश दिया है कि अप्रवासी भारतीय चिकित्सक को बतौर मुआवजा 5.96 करोड़ रुपये दे.

अदालत ने कोलकाता के एमरी अस्पताल को 1988 में डॉ. साहा की पत्नी अनुराधा साहा की चिकित्सकीय लापरवाही से हुई मौत के लिए मुआवजा देने का आदेश दिया.शीर्ष अदालत के न्यायाधीश न्यायमूर्ति वी. गोपाल गौड़ ने डॉ. साहा की याचिका पर यह आदेश पारित किया.

डॉ. साहा ने राष्ट्रीय उपभोक्ता फोरम द्वारा 1.72 करोड़ रुपये मुआवजा दिए जाने के फैसले को सर्वोच्च अदालत में चुनौती दी थी. डॉ. साहा अनिवासी भारतीय हैं और अमरीका में रहते हैं.

शीर्ष अदालत ने पूर्व में डॉ. साहा की पत्नी की मौत के लिए जिम्मेदार अस्पताल के चिकित्सकों की गिरफ्तारी के आदेश भी जारी किए थे. वहीं अमरीका से डॉ. साहा ने सर्वोच्य न्यायालय के फैसले को ऐतिहासिक बताया है.

error: Content is protected !!