बाज़ार

रुला रहा है प्याज

नई दिल्ली | एजेंसी: दिल्ली में तो प्याज की कीमत 100 रुपये हो गई है. प्याज़ काटने में आंसु निकलते हुए तो देखे जातें हैं लेकिन इतना महंगा प्याज़ अब लोगों को बिना काटे ही रुला रहा है... जानकार सूत्रो की माने तो कुछ दिनों से हुई बारिश से प्याज की फसल खराब हो गई है. जिसके चलते नया प्याज बाजार में नही आ पा रहा है.

इसके अलावा जमाखोरी ने भी प्याज की कीमत बढ़ा दी है. प्याज की बढ़ती कीमतो ने दिल्ली सरकार को भी परेशानी में डाल दिया है. केन्द्र सरकार इस तैयारी में है कि प्याज के निर्यात को प्रतिबंधित कर दिया जाये. सरकार प्याज के आयात को भी पूरी तरह खोलने जा रही है.

पांच राज्यों में विधानसभा के चुनाव सर पर है तथा अगले वर्ष आम चुनाव होने हैं इस कारण इस बात का डर है कि कहीं प्याज कांग्रेस को न रुला दे.

error: Content is protected !!