बाज़ार

सेंसेक्स 467 अंक उछला

मुंबई | एजेंसी: देश के शेयर बाजारों में शुक्रवार को भारी तेजी रही. प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 467.38 अंकों की तेजी के साथ 20,882.89 पर और निफ्टी 143.50 अंकों की तेजी के साथ 6,189.35 पर बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 71.27 अंकों की तेजी के साथ 20,486.78 पर खुला और 467.38 अंकों या 2.29 फीसदी तेजी के साथ 20,882.89 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में सेंसेक्स ने 20,932.23 के ऊपरी और 20,486.78 के निचले स्तर को छुआ.

सेंसेक्स के 30 में से 29 शेयरों में तेजी रही. एसएसएलटी-6.05 फीसदी, टाटा स्टील-5.92 फीसदी, आईसीआईसीआई बैंक-4.44 फीसदी, एलएंडटी-4.19 फीसदी और एचडीएफसी बैंक-3.46 फीसदी में सर्वाधिक तेजी रही.

सेंसेक्स के एक शेयर बजाज ऑटो (0.56 फीसदी) में गिरावट रही.

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 25.05 अंकों की तेजी के साथ 6,070.90 पर खुला और 143.50 अंकों या 2.37 फीसदी तेजी के साथ 6,189.35 पर बंद हुआ. दिन भर के कारोबार में निफ्टी ने 6,201.45 के ऊपरी और 6,070.90 के निचले स्तर को छुआ.

बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांकों में भी तेजी रही. मिडकैप 57.94 अंकों की तेजी के साथ 5,895.23 पर और स्मॉलकैप 37.90 अंकों की तेजी के साथ 5,737.88 पर बंद हुआ.

बीएसई के सभी 13 सेक्टरों में तेजी देखी गई. बैंकिंग-3.93 फीसदी, धातु-3.32 फीसदी, पूंजीगत वस्तु-3.03 फीसदी, रियल्टी-2.81 फीसदी और तेल एवं गैस-2.07 फीसदी में सर्वाधिक तेजी देखी गई.

बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा. कुल 1406 शेयरों में तेजी और 1075 में गिरावट रही, जबकि 171 शेयरों के भाव में बदलाव नहीं हुआ.

error: Content is protected !!