राष्ट्र

पाकिस्तान ने की गोलीबारी

जम्मू | एजेंसी: पाकिस्तान सीमा रक्षकों ने बुधवार को जम्मू-काश्मीर के पास भारतीय सीमा पर सुरक्षा बल की चौकियों पर फिर से गोलीबारी की. इससे एक दिन पूर्व ही भारतीय सेना का एक जवान नियंत्रण रेखा के पास मेंढर सेक्टर में पाकिस्तानी सेना द्वारा की गई गोलीबारी में शहीद हो गया था.

पुलिस सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सैनिकों ने सांबा जिले में अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल की मांगु चक और खवाड़ा चौकियों पर गोलीबारी की.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, “गोलीबारी आज सुबह शुरू हुई. बीएसएफ के जवानों ने पाकिस्तानी सैनिकों की गोलीबारी का जवाब दिया. उसके बाद से दोनों तरफ से रुक-रुक कर गोलीबारी जारी है.”

पाकिस्तानी सेना ने मंगलवार को भी पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास हमीरपुर इलाके में तीन बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया.

लांस नायक मुहम्मद फिरोज खान मंगलवार को हमीरपुर में गोलीबारी में शहीद हो गए. खान हैदराबाद के रहने वाले थे.

जम्मू एवं कश्मीर में नियंत्रण रेखा की निगरानी भारतीय सेना करती है, जबकि भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर बीएसएफ तैनात है.

error: Content is protected !!