फिलिपींस: भूकंप से 110 मरे
मनीला | एजेंसी: फिलिपींस के बोहोल क्षेत्र में मंगलवार सुबह आए 7.2 तीव्रता के भूकंप में कम से कम 110 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार बेहोल में 276 लोग घायल हुए हैं. फिलिपींस की आपदा राहत एजेंसी से बुधवार को यह जानकारी दी.
गौर तलब है कि इस भूकंप से तीन राज्यों में 28.4 लाख लोगों के साथ कुल 558,390 परिवार प्रभावित हुए हैं. बताया जा रहा है कि बोहोल और इलोइलो, और नीग्रोस के कैडिज शहरों में बिजली व्यवस्था अभी भी दुरुस्त नहीं हो पाई है.
पिछले पांच वर्षो में फिलिपींस में आया यह सबसे तगड़ा भूकंप था. इसके झटके सैकड़ों किलोमीटर दूर दक्षिण में मिंडनाओं के दवाओ शहर में भी महसूस किए गए.
मिंडनाओ के बुटुआन शहर की निवासी जेनिरोसे टोरोटोरो ने कहा कि उन्होंने कम से कम एक मिनट तक भूकंप का तगड़ा झटका महसूस किया.