कलारचना

स्टेम सेल संरक्षण का प्रचार

मुंबई | एजेंसी: अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन एक जैव प्रद्योगिकी कंपनी लाइफ सेल के माध्यम से स्टेम सेल संरक्षण की परियोजना से जुड़ी हैं. कंपनी अपेक्षाकृत सस्ती कीमत में शिशु स्टेम सेल उपलब्ध कराएगी और ऐश्वर्या इसे लोगों से अपने परिवार और दोस्तों में भावी अभिभावकों को उपहार में देने के लिए आग्रह करेंगी.

ऐश्वर्या ने सोमवार को इस पहल के लांच पर यहां कहा, “परिवार और दोस्त मिलकर इसे भावी अभिभावकों की जिंदगी का सबसे बेहतरीन उपहार बना सकते हैं. हम भावी अभिभावकों के लिए न जाने कितनी ही चीजें उपहार स्वरूप खरीदते हैं. तो क्यों न आने वाले बच्चे की बेहतर जिंदगी के लिए यह उपहार दिया जाए.”

ऐश्वर्या ने बताया कि उनके पति अभिनेता अभिषेक बच्चन और उन्होंने अपनी बेटी आराध्या के जन्म के समय स्टेम सेल बैंकिंग का विकल्प चुना था.

उन्होंने भावी अभिभावकों से आग्रह किया कि स्टेम सेल बैंकिंग को एक संवेदनशील निवेश के रूप में देखें.

error: Content is protected !!