रतनजोत का बीज खाने से 9 बच्चे बीमार
धमतरी|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में रतनजोत के बीज खाने से 9 स्कूली बच्चे बीमार पड़ गए हैं. सभी बच्चों को धमतरी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां इलाज जारी है.
बताया गया कि ये सभी बच्चे भखारा थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरा (सी) के निवासी हैं.
सभी बच्चे गांव के ही प्राथमिक शाला में पढ़ाई करते हैं. सभी दूसरी और तीसरी कक्षा के बच्चे हैं.
मंगलवार की शाम 4 बजे स्कूल से छुट्टी होने के बाद सभी बच्चे खेलते हुए रतनजोत के पेड़ के पास पहुंच गए थे.
बच्चे खेल-खेल में रतनजोत के फलों को खा गए थे. इसके बाद शाम 6 बजे बच्चे घर पहुंचे.
रात में सभी बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी. सभी बच्चों को उल्टियां होने लगी. कुछ बच्चों ने दस्त की भी शिकायत की.
इसके बाद गांव में चीख पुकार मचने लगी. परिजनों ने पूछा तो बच्चों ने बताया कि रतनजोत के फल खाए थे.
आनन-फानन में सभी बच्चों को रात में ही जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया.
जिला अस्पताल के डॉक्टर अखिलेश देवांगन ने बताया कि इलाज के बाद सभी बच्चों की हालत अब ठीक है. रात में बच्चों को अस्पताल लाया गया था.
बच्चों ने रतनजोत के बीज खा लिया था. जिस वजह से उल्टी-दस्त हो रहा था. जल्द अस्पताल से छुट्टी दे दी जाएगी.