भूमध्य सागर में 82 डूबे, 100 लापता
रोम | एजेंसी: इटली के सुदूरवर्ती दक्षिणी द्वीप लैम्पेड्यूसा के करीब एक नौका के भूमध्य सागर में पलट जाने के कारण कम से कम 82 अफ्रीकी प्रवासियों की डूबने से मौत हो गई है. जबकि 100 अन्य व्यक्तियों का कुछ पता नहीं चल पाया है.
बचाव दल ने दुर्घटना में डूबे 82 लोगों के शव निकाल लिए हैं. नौका कथित तौर पर उत्तरी अफ्रीका से अवैध तरीके से 500 प्रवासियों को ला रही थी, जिनमें महिलाएं एवं बच्चे भी शामिल हैं.
बताया जा रहा है कि तटरक्षक बल के जवानों ने लगभग 150 लोगों को बचा लिया है.
गर्मियों में जब भूमध्य सागर इतना शांत हो जाता है कि छोटे नाव भी सफर कर सकें, तब हर वर्ष हजारों की संख्या में प्रवासी इटली के दक्षिणी तट पर पहुंचते हैं. इनमें अधिकांश प्रवासी लीबिया और ट्यूनीशिया से होते हैं.
ये प्रवासी यूरोपिय संघ में काम की तलाश में आते हैं, तथा उनमें से अधिकांश इटली में ही रुक जाते हैं.
संयुक्त राष्ट्र शरणार्थी एजेंसी के अनुसार, इस वर्ष की पहली छमाही तक इटली के दक्षिणी छोर पर लगभग 8,000 प्रवासी एवं शरणार्थी पहुंचे.