राष्ट्र

पाकिस्तानी गोलाबारी में 8 घायल

जम्मू | एजेंसी: पाकिस्तानी गोलाबारी में एक भारतीय की मौत हो गई तथा 8 घायल हुए हैं. जम्मू एवं कश्मीर में अंतर्राष्ट्रीय सीमा से लगे सांबा और कठुआ जिले में पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलाबारी में शनिवार को एक महिला की मौत हो गई और आठ लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि महिला की पहचान सांबा जिले के मांगू चाक गांव निवासी सोमनाथ की पत्नी तोशी देवी के रूप में हुई है. वह गोलाबारी में घायल हो गई थीं और अस्पताल में उनकी मौत हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि जम्मू में आठ घायलों का इलाज चल रहा है.

गोलाबारी के कारण कई लोग अपने गांवों को छोड़ने को मजबूर हो गए हैं.

सांबा और कठुआ के सीमावर्ती गांवों मानयारी, पानसार, बोबिया, लोंडी, सदेचक, चैलारी, चाचवाल, मांगू चाक, रेगाल, मावा, साधो और चाक फाकिरा में कई परिवार पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण दूसरे स्थानों पर जाने के लिए मजबूर हो गए हैं.

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान रेंजर्स ने बीएसएफ की चौकियों पर शुक्रवार रात करीब 9.30 बजे गोलाबारी शुरू की.

बीएसएफ ने पाकिस्तानी गोलाबारी का जवाब दिया. अंतर्राष्ट्रीय सीमा के रामगढ़, हीरानगर और सांबा सेक्टरों में दोनों के बीच शनिवार तड़के 3.30 बजे तक गोलाबारी जारी रही.

इस बीच, भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तानी गोलाबारी के खिलाफ जम्मू में रैली निकाली.

error: Content is protected !!