छत्तीसगढ़ में 8 माओवादी मारे गए
रायपुर | संवाददाता : छत्तीसगढ़ के माओवाद प्रभावित नारायणपुर में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में आठ संदिग्ध माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. पुलिस के अनुसार मुठभेड़ स्थल से कई आधुनिक हथियार मिले हैं.
पुलिस ने मृतकों की संख्या बढ़ने की आशंका से इंकार नहीं किया है.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि नारायणपुर और बीजापुर की सीमा पर माओवादियों की प्लाटून नंबर 16 और इंद्रावती एरिया कमेटी के सदस्यों की उपस्थिति की सूचना के बाद बस्तर, दंतेवाड़ा और नारायणपुर से सुरक्षाबलों की टुकड़ियों को भेजा गया था. इसमें बस्तर फाइटर्स, डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड और स्पेशल टॉस्क फोर्स के जवान शामिल थे.
गुरुवार को सुबह 11 बजे के आसपास बीजापुर-नारायणपुर की सीमा पर संदिग्ध माओवादियों के साथ मुठभेड़ हुई, जो शाम तक चलती रही.
दंतेवाड़ा ज़िले के एसपी गौरव राय ने इस मुठभेड़ के बाद घटनास्थल से अभी तक सात माओवादियों के शव और बड़ी संख्या में हथियार बरामद करने का दावा किया है.
उन्होंने बड़ी संख्या में माओवादियों के घायल होने की आशंका भी जताई है.
अद्यतन: 24 मई 2024
शुक्रवार यानी 24 मई को सुरक्षाबलों ने इस घटना में एक और माओवादी का शव मिलने का दावा किया है.
इस तरह मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या 8 हो गई है.
इससे पहले गुरुवार की शाम तक 7 माओवादियों के मारे जाने की ख़बर थी.