छत्तीसगढ़रायपुर

विधानसभा में नए चेहरों का बोलबाला

रायपुर | एजेंसी: छत्तीसगढ़ विधानसभा इस बार 41 नए चेहरों से गुलजार रहेगी. इनमें से भाजपा के 37 में से 24 और कांग्रेस के 36 में से 17 नए चेहरों के सिर पर जीत का सेहरा बंधा.

वहीं इस आम चुनाव में जनता ने पांच मौजूदा मंत्रियों समेत 27 विधायकों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है. इस तरह प्रदेश में मात्र 23 पूर्व विधायक ही ‘रिपीट’ हुए हैं.

भाजपा ने 90 में से 11 सीटों पर महिला उम्मीदवारों को उतारा था. इनमें से छह जीत गईं. कांग्रेस ने 14 महिला उम्मीदवारों को टिकट दी थी, जिनमें से तीन पर ही मतदाताओं ने भरोसा जताया.

वर्तमान चुनाव के नतीजों के हिसाब से बालोद, महासमुंद, गरियाबंद, दुर्ग, कवर्धा, रायगढ़, जशपुर जिलों से सभी विधायक पहली बार ही निर्वाचित हुए हैं. इसके अलावा रायपुर से 3, धमतरी से 1, राजनांदगांव से 2, बस्तर से 5, बिलासपुर से 4, कोरबा-अंबिकापुर से 2-2 एवं कोरिया-जांजगीर से एक-एक विधायक ही अपनी सीट बचाने में कामयाब रहे.

पहली बार विधायक चुनकर विधानसभा पहुंचने वालों में मुख्यत: संतोष उपाध्याय, लाभचंद बाफना, अरुण वोरा, शिवरतन शर्मा, चंपादेवी पावले, श्यामलाल जायसवाल, राजशरण भगत, रोहित साय, शिवशंकर पैकरा, सुनीति राठिया, रोशनलाल अग्रवाल, केराबाई, लखन देवांगन, लखन साहू, डॉ. खिलावन साहू, अंबेश जांगड़े, रामलाल चौहान, रूपकुमारी चौधरी, चुन्नीलाल साहू, डॉ. सनम जांगड़े, श्रीचंद सुंदरानी, नवीन मारकंडे, गोवर्धन मांझी, श्रवण मरकाम, विद्यारतन भसीन, राजेन्द्र राय, तोखन साहू, खेलसाय सिंह, बृहस्पत सिंह, भोलाराम साहू, दीपक बैस, सावलराम डेहरे, अवधेश चंदेल, मोतीराम चंद्रवंशी, अशोक साहू, सरोजनी बंजारे, विमल चोपड़ा, केशव चंद्रा, श्रीमती देवती कर्मा, दीपक बैज, लखेश्वर बघेल, मोहन मरकाम, संत नेताम, शंकर ध्रुवा, दलेश्वर साहू, तेजकुंवर नेताम, गिरवर जंघेल, भैयाराम सिन्हा, अनिला भेड़िया, आर.के. साय, जनकराम वर्मा, चुन्नीलाल साहू, दिलीप लहरिया, श्यामलाल कंवर, उमेश पटेल, चिंतामणी महाराज, अमित जोगी, डॉ. प्रीतम राम, पारसनाथ रजवाड़े, लालजी राठिया, गिरवर जंघेल शामिल हैं.

error: Content is protected !!