ख़बर ख़ासछत्तीसगढ़ताज़ा खबर

दसवीं-बारहवीं की परीक्षा के लिए बनाए गए 58 नए केन्द्र

रायपुर|संवाददाताः माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा शैक्षणिक सत्र 2024-25 में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा के लिए कुल 2 हजार 523 केन्द्र बनाए गए हैं.

इनमें से 58 परीक्षा केन्द्र नए बनाए गए हैं, जिसमें पहली बार हाईस्कूल और हायर सेकंडरी की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी.

वहीं पूर्व में बनाए गए 12 परीक्षा केन्द्रों को विभिन्न कारणों से परीक्षा केन्द्र की सूची से हटा दिया  गया है.

इस केन्द्र में परीक्षा दिलाने वाले विद्यार्थियों के लिए पास के ही स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है.

इस साल बारहवीं की परीक्षाएं एक मार्च से तथा दसवीं की परीक्षाएं दो मार्च से शुरू हो रही है.

इस सत्र में बारहवीं की परीक्षा में 2 लाख 43 हजार 294 विद्यार्थी नियमित परीक्षार्थी के रूप में शामिल हो रहे हैं.

वहीं स्वाध्यायी छात्र के रूप 6 हजार 774 विद्यार्थी परीक्षा देंगे. इसमें 1 लाख 38 हजार 336 छात्राएं हैं. वहीं 1 लाख 2 हजार 732 बालक हैं.

इसी तरह से दसवीं में 3 लाख 23 हजार 227 विद्यार्थी नियमित हैं. वहीं 7 हजार 330 विद्यार्थी प्राइवेट छात्र के रूप में परीक्षा दिलाएंगे.

जिसमें 1 लाख 80 हजार 536 बालिकाएं और 1 लाख 50 हजार 17 बालक हैं. इस बार 4 छात्र ट्रांसजेंडर भी हैं.

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने दसवीं-बारहवीं की परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है.

प्रदेश भर में बनाए गए सभी परीक्षा केन्द्रों में भवन, फर्नीचर, प्रसाधन सहित अन्य जरूरी सुविधाएं दुरस्त की जा रही है.

ये परीक्षा केन्द्र बंद

बताया गया कि जिन 12 परीक्षा केन्द्रों को बंद किया गया है उसमें कई तरह की परेशानियां थी.

जिसे देखते हुए उन स्कूलों को परीक्षा केन्द्र की सूची से हटा दिया गया है.

यह फैसला कमेटी के निर्णय के बाद लिया गया है.

इसके लिए संबंधित जिले के एसपी, कलेक्टर और जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा भी अनुशंसा की गई थी.

जिन 12 परीक्षा केन्द्रों को बंद किया गया है उनमें मराठी हायर सेकंडरी स्कूल धमतरी, डीएवी मॉडल हायर सेकंडरी स्कूल दुर्ग, दयानंद आर्य हायर सेकंडरी स्कूल दुर्ग, विवेकानंद विद्यापीठ, सीजी हायर सेकंडरी स्कूल महासमुंद, गणपत सिंधी हायर सेकंडरी स्कूल रायपुर, शासकीय मीडिल स्कूल अमोदी, नगर पालिका हायर सेकंडरी स्कूल रायगढ़, शासकीय एकलव्य मॉडल रेसीडेंसी हायर सेकंडरी स्कूल अंतागढ़, केपीएस हायर सेकंडरी स्कूल जशपुर, शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल भुवनेश्वरपुर और शासकीय कन्या हायर सेकंडरी स्कूल प्रतापपुर शामिल हैं.

error: Content is protected !!