ख़बर ख़ासताज़ा खबरसेंट्रल गोंडवाना

भोपाल के जंगल में मिला 52 किलो सोना और 11 करोड़ कैश

भोपाल|संवाददाताः मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल से लगे मेंडोरी के जंगल में बीती रात एक कार से 52 किलो सोना और 11 करोड़ रुपये कैश बरामद किया गया है. इतनी बड़ी मात्रा में सोना और कैश देख कर आयकर विभाग के अफसर भी दंग रह गए.

हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि ये सोना और कैश किसका है. लेकिन आयकर विभाग की इस खोज का कनेक्शन पूर्व आरटीओ कांस्टेबल सौरभ शर्मा और उनके साथी चंदन सिंह गौर पर लोकायुक्त के छापे से जोड़ कर देखा जा रहा है. फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.

बताया गया कि आयकर विभाग को जानकारी मिली थी कि मेंडोरी के जंगल में एक कार में कैश है, जिसे कहीं ले जाया जा रहा है. सूचना मिलते ही टीम गुरुवार की रात करीब दो बजे मेंडोरी जंगल पहुंची.

टीम ने देखा कि वहां पहले से ही काफी संख्या में पुलिस मौजूद थे. पुलिस से बात की तो पता चला कि वे भी अज्ञात सूचना पर यहां आए हैं. इसके बाद आयकर और पुलिस की टीम ने कार की तलाशी ली तो कार में 7-8 बैग मिले. बैग को खोला गया तो उसमें करीब 52 किलो सोना मिला. जिसकी कीमत करीब 40 करोड़ आंकी गई है. इसके साथ ही अन्य बैगों में 11 करोड़ रुपये कैश मिले हैं.

आयकर विभाग को यह बड़ी कामयाबी रियल एस्टेट कारोबारियों पर छापे के बीच मिली है.

आयकर विभाग ने पिछले दो दिनों में भोपाल और इंदौर में 51 ठिकानों पर छापेमारी की है.

अब यह पता लगाया जा रहा है जब्त सोना और कैश का कनेक्शन बिल्डर्स और औरटीओ के पूर्व कॉन्स्टेबल सौरभ शर्मा से जुड़ा हुआ तो नहीं है.

यह भी बताया जा रहा है जिस कार से सोना और कैश मिला है वह चेतन गौर की है. चेतन गौर सौरभ शर्मा का दोस्त है.

शुक्रवार को आयकर विभाग ने चेतन गौर पूछताछ की तो उसने कहा है कि सोना और पैसा कहां से आया और किसका है, इसकी उसे जानकारी नहीं है.

इससे पहले लोकायुक्त की टीम ने 19 दिसंबर की सौरभ शर्मा के भोपाल स्थित घर पर छापा मारा गया था.

उस दौरान उनके घर से 1.15 करोड़ कैश के साथ ही आधा किलो सोना, हीरे और सोने के करीब 50 लाख रुपए के जेवरात और चांदी की सिल्लियां सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले थे.

साथ ही सौरभ शर्मा के ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपए कैश सहित प्रॉपर्टी के दस्तावेज मिले हैं.

error: Content is protected !!