छत्तीसगढ़ में जादू टोना के शक़ में 5 की हत्या
सुकमा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले में जादू-टोना के शक़ में एक ही परिवार के 5 लोगों की हत्या कर दी गई. मारे जाने वालों में 3 महिलाएं भी शामिल हैं.
चार दिन पहले बलौदा बाज़ार में भी इसी तरह जादू-टोना के शक में 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
पुलिस के अनुसार सुकमा ज़िले की घटना रविवार को हुई, जिसमें गांव के लोग बड़ी संख्या में शामिल थे.
घटना कोंटा के कोइलीबेड़ा इलाके के एतकल गांव की है.
ज़िले के पुलिस अधीक्षक चौहान किरण गंगाराम ने घटना की पुष्टि की है.
उन्होंने कहा कि गांव वालों ने जादू टोना के शक़ में, एकजुट हो कर हत्या की इस वारदात को अंजाम दिया है.
मारे जाने वालों में मौसम कन्ना पिता लच्छा उम्र 60 वर्ष, मौसम बुच्चा पिता मौसम कन्ना उम्र 34 वर्ष, श्रीमती मौसम बिरी पति मौसम कन्ना, श्रीमती करका लच्छी पति करका लच्छा उम्र 43 वर्ष और श्रीमती मौसम अरजो पति मौसम बुच्चा उम्र 32 वर्ष शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार इस घटना के आरोपियों को हिरासत में लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है.
बलौदा बाज़ार में भी जादू टोना के शक़ में 4 की हुई थी हत्या
इससे पहले गुरुवार को बलौदा बाज़ार के कसडोल से लगे छरछेद गांव में जादू टोना के शक़ में 4 लोगों की हत्या कर दी गई थी.
पुलिस के अनुसार गांव के रामनाथ पाटले के परिवार में एक बच्चे की तबीयत कई दिनों से खराब चल रही थी.
परिवार को शक था कि पड़ोस में रहने वाले चेतराम के परिवार ने ही जादू-टोना किया है.
इसी शक के चलते पूरे परिवार की हत्या करने के लिए पाटले परिवार के सदस्य पहुंचे.
घर में चेतराम केंवट, उनकी दो बहनें यशोदा बाई, जमुना बाई और चेतराम का दुधमुंहा भांजा एक साथ बैठे थे.
आरोपियों ने चारों पर कुल्हाड़ी और हथौड़े से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. इस हमले में चारों लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद पुलिस ने गुरुवार रात को ही रामनाथ पाटले और उसके दोनों बेटे दीपक पाटले, दिल कुमार पाटले को गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद रामनाथ की पत्नी ललिता पाटले और बेटी संजीता पाटले को भी गिरफ्तार किया गया था.