काला धन: केवल 4164 cr की वापसी
नई दिल्ली | संवाददाता: पिछले छः माह में मात्र 4164 करोड़ रुपयों का काला धन ही घोषित किया गया है. इस पर सरकार को संपत्ति कर और जुर्माने के रूप में 31 दिसंबर 2015 तक 2,428.4 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई. इसमें काले धन की 644 घोषणायें शामिल हैं.
उल्लेखनीय है कि कालाधन (अघोषित विदेशी आय और संपत्ति) और कर अधिनियम 2015 का अधिरोपण 1 जुलाई, 2015 से लागू हुआ. इस अधिनियम में विदेशों में अर्जित परिसंपत्तियों की घोषणा करने के लिए एकमुश्त अनुपालन विंडो उपलब्ध कराने और इस प्रकार घोषित परिसंपत्तयों के मूल्य पर निर्धारित कर और जुर्माने का भुगतान करने का प्रावधान है.
यह अधिनियम पिछले वर्ष पहली जुलाई से प्रभावी है और काला धन धारकों को विदेशों में रखी अपनी संपत्तियों को घोषित करने और घोषित संपत्तियों के मूल्य पर बकाया कर व जुर्माने के भुगतान के लिए एक बार मौका प्रदान करता है.
मंत्रालय ने कहा है कि कालाधन धारकों को 31 दिसंबर, 2015 तक घोषित संपत्तियों के मूल्य पर 30 प्रतिशत की दर से कर भुगतान करना था और उतनी ही राशि का जुर्माना भरना था.
बयान में कहा गया है, “31 दिसंबर, 2015 तक कर और जुर्माने के रूप में प्राप्त राशि 2,428.4 करोड़ रुपये है.”