देश विदेश

पाकिस्तान में 4 को फांसी दी गई

इस्लामाबाद | एजेंसी: पाकिस्तान में प्रशासन ने शनिवार को पंजाब प्रांत की जेलों में बंद चार दोषियों को फांसी दे दी. वेबसाइट ‘डॉन ऑनलाइन’ के मुताबिक, अहसान को लाहौर केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई. हत्या के जुर्म में उसे 2002 में फांसी की सजा सुनाई गई थी.

मोहम्मद सलीम को फैसलाबाद केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई. उसे अपने चचेरे भाई की हत्या के जुर्म में 2004 में मौत की सजा सुनाई गई थी.

अब्दुल गफ्फार नामक शख्स को 1990 में अपनी पत्नी सहित तीन लोगों की हत्या के जुर्म में मुल्तान केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई.

वजीर को 1991 में घरेलू विवाद में हत्या करने के आरोप में साहीवाल केंद्रीय कारागार में फांसी दी गई.

सरकार ने पेशावर के आर्मी पब्लिक स्कूल पर तालिबानी हमले के बाद 17 दिसंबर, 2014 को मौत की सजा पर से प्रतिबंध हटा दिया था.

error: Content is protected !!