38 साल को हो गया ‘डॉन’
मुंबई | मनोरंजन डेस्क: फिल्मी पर्दे पर डॉन बने अमिताभ की उम्र 38 साल की हो गई है. 38 साल पहले भारतीय पर्दे पर पहली बार डॉन को फिल्माया गया था. डॉन दरअसल एक इटालियन उपाधि है जो वहां के माफिया सरगना को दी जाती है. इस विषय पर हॉलीवुड में ‘द गॉडफादर’ चुकी है पर भारत में डॉन के नाम से ही फिल्म बनाने का फैसला निर्देशक ने लिया था. वहां पर डॉन कई लोगों का गॉडफादर भी होता है. अमिताभ बच्चन अभिनीत फिल्म ‘डॉन’ को रिलीज हुए 38 वर्ष पूरे हो चुके हैं, जो आज भी लोगों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार है. मेगास्टार खुद को इस अवसर पर भाग्यशाली मान रहे हैं. मारधाड़ से भरपूर इस फिल्म की कहानी विजय नामक किरदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे पुलिस अधिकारी डिसिल्वा मर चुके ‘डॉन’ की जगह सुनियोजित तरीके से बिठाता है, ताकि उसकी अवैध गतिविधियों का पता लगाया जा सके. हालांकि स्थिति उस समय विपरीत हो जाती है, जब डिसिल्वा को मार दिया जाता हैं.
Are Diwano Mujhe Pehchano – Don
वहीं बिग बी ने ट्विटर पर साझा किया, “हर दिन किसी न किसी फिल्म के कई साल हो जाने की खबर लाता है. खुद को भाग्यशाली मान रहा हूं.”
T 2253 – Each day brings news of the years gone by in particular film .. and what it meant to all .. blessed !! pic.twitter.com/xWlxE0bcSr
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) 11 मई 2016
आगामी फिल्म ‘हाउसफुल 3’ की रिलीज का इंतजार कर रहे अभिषेक बच्चन ने कहा कि ‘डॉन’ हमेशा से उनकी पसंदीदा फिल्म रही है.
अभिषेक ने ट्विटर पर लिखा, “फिल्म ‘डॉन’ को 38 साल हुए. हमेशा से पसंदीदा.”
अरे दीवानो मुझे पहचानो कहाँ से आया मैं हूँ कौन। DON। #38yrsofDon #alltimefav
— Abhishek Bachchan (@juniorbachchan) 12 मई 2016