तकनीक

अग्नि-3 का ट्रायल सफल

भुवनेश्वर | समाचार डेस्क: एक के बाद एक भारत की परमाणु मारक क्षमता में विकास हो रहा है. गुरुवार को अग्नि-3 का ट्रायल सफल रहा जो सुनिश्चित करता है कि इसके माध्यम से परमाणु हथियार दागे जा सकते हैं. भारत ने गुरुवार को 3,000 किलोमीटर की मारक क्षमता वाले परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम बैलिस्टिक मिसाइल अग्नि-3 का ओडिशा स्थित शिविर से सफल परीक्षण किया. एक अधिकारी ने बताया कि सतह से सतह पर मार करने वाली इस मिसाइल का परीक्षण राज्य के भद्रक जिले में धम्रा तट के पास इन्नर व्हीलर आइलैंड स्थित लांच कांपलेक्स से किया गया.

परीक्षण रेंज के निदेशक एम. वी. के. वी. प्रसाद ने कहा, “यह एक ट्रायल था, जो सफल रहा.”

अग्नि-3 मिसाइल 1.5 टन वजन के हथियार ढो सकने में सक्षम है. इसकी लंबाई 16 मीटर है और इसका वजन 48 टन है. द्विस्तरीय प्रणोदक प्रणाली से लैस यह मिसाइल काफी उच्च वेग से वातावरण में पुन: प्रवेश कर सकता है.

अग्नि-3 एक रेल मोबाइल सक्षम मिसाइल है और पूरे भारत में कहीं से भी प्रक्षेपित किया जा सकता है.

error: Content is protected !!