देश विदेश

चीन में 35 बस सवार जिंदा जले

चांगशा | समाचार डेस्क: चीन में रविवार सुबह हुये सड़क हादसे में एक यात्री बस में सवार 35 यात्री जिंदा जल गये. हादसा उस समय हुआ जब यात्री बस सड़के के किनारे के रेलिंग से टकरा गई तता उसमें आग लग गया. यिझांग काउंटी की सरकार की ओर से कहा गया कि बस में 55 लोग सवार थे. शुरुआत में बस में 56 लोगों के होने की बात कही गई थी. 11 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से चार को गंभीर चोटें आई हैं.

सरकार के अनुसार, हादसा सुबह करीब 10.20 बजे स्थानीय समयानुसार उस वक्त हुआ, जब बस यिझांग में एक राजमार्ग पर किनारे-किनारे लगी रेलिंग में भिड़ गई. इस टक्कर के बाद बस की ऑयल टंकी में रिसाव होने लगा, जिसके बाद बस आग की लपटों से घिर गई.

घटनास्थल पर लिए गए एक फोटो में बस से जबर्दस्त रूप से काला धुआं निकलता दिख रहा है और दूसरे में शव जलते दिख रहे हैं.

स्टेट काउंसलर और जन सुरक्षा मंत्री गुओ शेंगकुन ने घायलों को बचाने के लिए हरसंभव कोशिश करने, हादसे की वजह का पता लगाने और भविष्य में ऐसे हादसों से बचने के लिए जरूरी कदम उठाने के आदेश दिए हैं.

पुलिस ने बस के ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!