पास-पड़ोस

बिहार के 33 जिलो में सूखा

पटना | एजेंसी: बिहार सरकार ने राज्य के उन 33 जिलों को बुधवार को सूखाग्रस्त घोषित कर दिया है, जिसमें औसत से 25 प्रतिशत कम बारिश हुई है. पटना के एक अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बिहार राज्य मंत्रिपरिषद की हुई बैठक में राज्य के 38 जिलों में से 33 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की मंजूरी प्रदान की गई.

बैठक के बाद मंत्रिमंडल सचिवालय समन्वय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा और आपदा प्रबंधन विभाग के प्रधान सचिव ब्यास जी ने बताया कि मंत्रिपरिषद में 33 जिलों को सूखाग्रस्त घोषित करने की मंजूरी प्रदान की गई है. उन्होंने बताया कि एक जून से 11 सितंबर तक राज्य में 892 मिलीमीटर औसत बारिश के मुकाबले 668़ 6 मिलीमीटर बारिश ही हो पाई है और बारिश में करीब 25 प्रतिशत की कमी पाई गई है.

उन्होंने कहा कि भूगर्भीय जलस्तर में भी कमी आई है. उन्होंने कहा इन जिलों में रोजगार सृजन के उपाय किए जाएंगे. उन्होंने बताया जिन पांच जिलों को सूखाग्रस्त घोषित नहीं किया गया है उन जिलों की भी मॉनिटरिंग की जा रही है तथा प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है.

गौरतलब है कि इसके पूर्व ही राज्य सरकार किसानों के चार बार के पटवन के लिए डीजल में सब्सिडी देने की घोषणा कर चुकी है. बारिश नहीं होने के कारण धान की रोपाई पर इसका बुरा असर देखा जा रहा है.

error: Content is protected !!