विविध

सावधान! सेल्फी ले सकता है जान

मथुरा | समाचार डेस्क: सेल्फी के चक्कर में जान भी जा सकती है यह मथुरा में तीन युवकों की कट जाने से साबित हो गई है. नये जमाने में सेल्फी खीचकर उसे वाट्सअप से दूसरों को भेजने का चलन है. इसके लिये कई तरह से सेल्पी लेने की कोशिश की जाती है परन्तु यह किसी की जान भी ले सकता है यह कभी सुना नहीं था. चलती ट्रेन के सामने खड़े होकर सेल्फी देते हुए तीन युवक उसकी चपेट में आकर अपनी जान गंवा चुके है. गौरतलब है कि मथुरा में रेल पटरियों के पास तस्वीर लेने के क्रम में तीन युवकों की जान तेज गति से आ रही रेलगाड़ी से कटकर हो गई. युवक दिल्ली से आगरा घूमने जा रहे थे. रास्ते में तस्वीर लेने के क्रम में यह हादसा हुआ. पुलिस ने मंगलवार को बताया कि हादसा सोमवार देर शाम कोटबन राजमार्ग पर कोसीकलां क्षेत्र का है, जहां चार युवक तस्वीर लेने के लिए अपनी ऑल्टो कार से उतरे. लेकिन इस क्रम में वे रेलवे पटरी के पास पहुंच गए और इससे पहले कि वे कुछ समझ पाते तेज गति से आ रही रेलगाड़ी से उन्हें टक्कर मार दी. चौथा युवक बच गया, क्योंकि वह तीनों युवकों की तस्वीर ले रहा था और इसलिए रेल पटरी से दूर था.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि युवक दिल्ली से आए थे और वे आगरा ताजमल देखने जा रहे थे. मृतकों की पहचान याकूब मुरादनगर, इकबाल फरीदाबाद और अफजल नई दिल्ली के रूप में की गई है. जबकि चौथे युवक की पहचान अनीस मितरौल के रूप में की गई है.

पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. कार को भी जब्त कर लिया गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!