बीजापुर आश्रम के 27 बच्चे बीमार, 9 आईसीयू में
बीजापुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले की माता रुक्मणी बालिका आश्रम धनोरा के बच्चे फूट पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं.
देर रात खाना खाने के बाद 27 बच्चों की तबीयत बिगड़ गई.
आनन-फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां 9 बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया है.
बीजापुर सीएमएचओ डॉ. बी.आर.पुजारी का कहना है कि देर रात घटना के संबंध में जानकारी मिली. सूचना मिलते ही हमारी टीम आश्रम पहुंची और बीमार बच्चों को बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया. बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी है.
बताया गया कि रविवार की रात बच्चों को खाने में खीर और पनीर की सब्जी दी गई थी.
खाना खाने के एक घंटा बाद बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी.
देखते ही देखते उल्टी-दस्त और बुखार से 27 बच्चे बीमार हो गए.
आरोप लगाया जा रहा है कि बच्चों को जो खाने को परोसा गया था, उसमें छिपकली गिरी हुई थी. हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.