छत्तीसगढ़ में सड़क दुर्घटना, 18 आदिवासी मज़दूरों की मौत
कवर्धा | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के कबीरधाम ज़िले में आदिवासी मजदूरों से भरी पिकअप के खाई में गिर जाने से 18 लोगों की मौत हो गई. इस दुर्घटना में चार मज़दूर गंभीर रुप से घायल हुए हैं.
सभी मृतक और घायल सेमराहा गांव के रहने वाले थे, जो तेंदूपत्ता तोड़ने के लिए गए थे.
पुलिस के अनुसार यह दुर्घटना उस समय हुई, जब मज़दूरों के भरी पिकअप कुकदूर इलाके के बाहपानी के पास अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई.
इस दुर्घटना में 13 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य 5 लोगों की रास्ते में मौत हुई.
मृतकों में 16 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं.
इस दुर्घटना में घायल चार लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है. घायलों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती किया गया है.
मृतकों के नाम
मिला बाई (48) पति बंजारी
शांति बाई (35) पति शिवनाथ
प्यारी बाई (40) पति फूलचंद
सोनम बाई (16) पिता फूलचंद
विस्मत बाई (45)
सिया बाई (50) पति तिरीत गोंड
किरण (15) पिता शिवनाथ
लीला बाई (35) पति मानसिंह
परसदिया बाई (30) पति रामचंद्र
भारती (13) पिता मानसिंह
सुन्ती बाई (45) पति मदन सिंह
सिरदारी (45) पुत्र सिलाब गोंड
जनिया बाई (35) पति जनऊ गोंड
मुंगिया बाई (60) पति बजरू मरावी
झंगलो बाई (62) पति धनीराम
टीकू बाई (40) पति गुलाब सिंह
पटोरिन बाई (35) पति दयाराम गोंड
धनैया बाई (48) पति सिरदारी गोंड
इधर राज्य के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने इस घटना पर शोक जताते हुए हताहतों को हरसंभव सहायता के निर्देश दिए हैं.
कबीरधाम जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के बाहपानी गांव के पास पिकअप पलटने से 18 ग्रामीणों के निधन एवं 4 के घायल होने का दुःखद समाचार प्राप्त हो रहा है।
घायलों के बेहतर इलाज के आवश्यक निर्देश ज़िला प्रशासन को दिए गए है।
ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिवार के प्रति…
— Vishnu Deo Sai (Modi Ka Parivar) (@vishnudsai) May 20, 2024