नेपाल में विमान दुर्घटना, 18 की मौत
काठमांडू | डेस्क: नेपाल में एक विमान हादसे में 18 लोग मारे गए हैं. अधिकारियों के अनुसार बुधवार की सुबह काठमांडू के त्रिभुवन हवाई अड्डे पर सौर्य एयरलाइंस का एक विमान उड़ान के कुछ ही क्षणों के भीतर दुर्घटनाग्रस्त हो गया.
दुर्घटनाग्रस्त विमान में सवार सभी लोग सौर्य एयरलाइंस के सदस्य थे.नेपाल नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक़, मृतकों में एक बच्चा भी शामिल है.
हालांकि इस दुर्घटना में एक पायलट को ज़िंदा बचा लिया गया है, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
नेपाल के नागरिक उड्डयन प्राधिकरण ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा है कि सौर्य एयरलाइंस की CRJ7 (Reg 9NAME) उड़ान ने स्थानीय समयानुसार सुबह 11:11 बजे काठमांडू से पोखरा के लिए उड़ान भरी और उड़ान भरते ही दाईं ओर मुड़ गया और रनवे के पूर्व की ओर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. बचाव कार्य तुरंत शुरू कर दिया गया.
प्राधिकरण के अनुसार बचाव कार्य के दौरान आग पर काबू पा लिया गया और 18 लोगों के शव इकट्ठे किए गए और एक घायल व्यक्ति को बचाया गया.
प्राधिकरण के मुताबिक़, इस विमान को ‘वार्षिक रखरखाव कार्यक्रम’ के तहत उड़ाकर चेक किया जा रहा था.
विमान त्रिभुवन हवाईअड्डे के उत्तर-पूर्व दिशा में गिरा. विमान के उड़ान भरने के एक मिनट से भी कम समय के बाद यह दुर्घटना हुई.