16वीं लोकसभा का प्रथम सत्र शुरू
नई दिल्ली | संवाददाता: 16वीं लोकसभा का प्रथम सत्र बुधवार को शुरु हो गया. शुरुआत में सभी निर्वाचित सदस्यों ने केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ राव मुंडे को श्रद्धांजलि दी. मुंडे का दिल्ली में मंगलवार को सड़क हादसे में निधन हो गया. सदन के अस्थाई अध्यक्ष कमलनाथ ने नवनिर्वाचित सदस्यों को संबोधित किया और मुंडे को श्रद्धांजलि दी. सभी नवनिर्वाचित सांसदों ने कुछ मिनट का मौन रख कर मुंडे को श्रद्धांजलि दी.
श्रद्धांजलि के बाद सदन की कार्यवाही गुरुवार पांच जून तक के लिए स्थगित कर दी गई . पांच व छह जून को अस्थाई अध्यक्ष नवनिर्वाचित सदस्यों को पद व गोपीनीयता की शपथ दिलाएंगे.
इधर कांग्रेस सांसद कमलनाथ ने लोकसभा के अस्थाई अध्यक्ष के रूप में बुधवार को शपथ ली. उन्हें राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई. कमलनाथ लोकसभा के सबसे वरिष्ठ सांसद हैं. वह लगातार नौंवी बार लोकसभा में चुन कर आए हैं. 16वीं लोकसभा चुनाव में वह मध्य प्रदेश के छिंदवाडा़ से सांसद निर्वाचित हुए हैं. कमलनाथ नवनिर्वाचित सांसदों को पांच व छह जून को शपथ दिलाएंगे.