ख़बर ख़ासताज़ा खबर

ओडिशा हेड चलपति समेत 14 माओवादी मारे गए

गरियाबंद | संवाददाता: छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 14 माओवादियों के मारे जाने का दावा किया है. मारे जाने वालों में माओवादी संगठन का ओडिशा प्रमुख चलपति के भी शामिल होने की बात कही जा रही है. हालांकि अंतिम रुप से इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.

पुलिस का कहना है कि मारे जाने वाले माओवादियों की संख्या अभी और बढ़ सकती है. इलाके में सर्चिंग ऑपरेशन अभी भी जारी है.

गौरतलब है कि रविवार को गरियाबंद के कुल्हाड़ीघाट में ओडिशा की स्पेशल ऑपरेशन ग्रूप ने नुआपाड़ा इलाके से माओवादियों को घेरना शुरु किया था. दूसरी ओर छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन ने घेराबंदी की थी. इसके बाद रविवार की देर रात मुठभेड़ में दो माओवादी मारे गए थे.

सोमवार की दोपहर इन दो माओवादियों का शव भी बरामद कर लिया गया था.

पुलिस का कहना है कि सोमवार की शाम से फिर रुक-रुक कर मुठभेड़ होती रही, जो मंगलवार की सुबह तक चलती रही. इसके बाद सर्चिंग ऑपरेशन में 12 और माओवादियों के शव बरामद किए गए.

मारे जाने वाले माओवादियों में चलपति के भी शामिल होने की ख़बर है.

चित्तूर ज़िले के रहने वाला चलपति, पिछले 30 सालों से भी अधिक समय से संगठन में सक्रिय था. चलपति को माओवादी संगठन में सैद्धांतिक मामलों का विशेषज्ञ माना जाता था. हालांकि अपने से कम उम्र की अरुणा नामक माओवादी से विवाह के कारण संगठन ने उसे संगठन में हाशिये पर डाल दिया था. लेकिन बाद में उसे संगठन में बड़ी जिम्मेवारी दी गई.

ऑपरेशन में 1000 से अधिक जवान शामिल

ओडिशा, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ के जवान ओडिशा के नुआपाड़ा जिले और छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों में ज्वाइंट नक्सल ऑपरेशन चला रहे हैं.

इस ऑपरेशन में 1000 से अधिक जवान शामिल हैं. जंगल में सुरक्षा बलों ने 60 से अधिक माओवादियों को घेर रखा है. दोनों ओर से अभी भी रुक-रुककर फायरिंग हो रही है.

इन जवानों के सहयोग के लिए बैकअप पार्टी भी भेजी गई है. इन पर ड्रोन से नजर रखी जा रही है.

बताया जा रहा है कि छत्तीसगढ़-ओडिशा बॉर्डर पर माओवादियों की मौजूदगी की सूचना पर पुलिस ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की ओर से संयुक्त ऑपरेशन शुरू किया था.

जिसमें तीन टीम ओडिशा से और दो टीम छत्तीसगढ़ पुलिस की ओर से थीं. साथ ही सीआरपीएफ की पांच टीमों को इस ऑपरेशन में शामिल किया गया था.

फाईल फोटो: चलपति अपनी पत्नी अरुणा के साथ

error: Content is protected !!