सब्सिडी सिलेंडरों की संख्या बढ़ाई गई
नई दिल्ली | समाचार डेस्क: यूपीए सरकार ने उपभोक्ताओं को चुनावी तोहफा देते हुए सब्सिडी वाले सिलेंडरों की संख्या 12 कर दी है. गुरुवार को सूचना और प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने फैसले की जानकारी देते हुए संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अप्रैल 2014 से सब्सिडी पर हर साल 12 सिलेंडर दिए जाएंगे.
सरकार के फैसले के तहत 2013-14 में सब्सिडी वाले नौ सिलेंडरों के अतिरिक्त फरवरी में एक और मार्च में एक और सिलेंडर सब्सिडी पर दिए जाएंगे, यानी कि उपभोक्ताओं को फरवरी माह में 10 और मार्च महीने में 11 एलपीजी सिलेंडर रियायती दरों पर मिलेंगे. इससे पहले प्रतिमाह 9 सिलेंडर ही रियायती दरों पर दिए जाते थे.
गौरतलब है कि हाल ही में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने रियायती दरों पर हर साल 12 सिलेंडर देने का आग्रह किया था. केंद्र सरकार के इस कदम से अर्थव्यवस्था पर सालाना 3500 से 5700 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.