ख़बर ख़ासताज़ा खबर

11वीं की छात्रा ने जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ाया

सक्ती|संवाददाताः छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में कक्षा 11वीं की एक छात्रा ने अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया है. इसके बाद छात्रा ने अपने आपको मंदिर में बंद कर लिया और साधना करने बैठ गई.

इस दौरान परिजनों और ग्रामीणों ने किसी को भी मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया. यहां तक कि पुलिस को भी मंदिर के अंदर जाने से रोक दिया गया. छात्रा को अस्पताल भी ले जाने नहीं दिया. बताया गया कि छात्रा दो दिनों से भगवान शिव की साधना में लीन थी.

मामला डभरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवरघटना की अचरीपाली की है.

सोमवार की सुबह छात्रा आरुषि चौहान अपने घर के पास तालाब किनारे बने शिवजी के मंदिर में पूजा करने पहुंची थी. पूजा-अर्चना करने के बाद छात्रा ने ब्लेड से अपनी जीभ काटकर शिवलिंग पर चढ़ा दिया.

इसकी जानकारी गांव वालों को हुई तो देखते-देखते मंदिर परिसर में लोगों की भीड़ लग गई. मंदिर के अंदर खून फैला हुआ था.

छात्रा आरुषि ने दो पेज में नोट भी लिखा है. जिसमें कहा है कि इस दौरान किसी की आवाज नहीं आनी चाहिए, गाड़ी या आदमी किसी की नहीं. अगर मैं पूजा छोड़कर उठ जाऊंगी तो सभी का मर्डर हो जाएगा. चाहे मेरे पापा-मम्मी हों या कोई भी अधिकारी. समझ में आया ना आप सभी को.

घटना की जानकारी पुलिस अधिकारियों को मिली तो वे मौके पर पहुंचे लेकिन उन्हें मंदिर के अंदर जाने नहीं दिया गया. परिजनों के साथ गांव वाले मंदिर को चारों तरफ से घेर लिया था.

पुलिस अधिकारियों ने छात्रा को अस्पताल ले जाने के लिए छात्रा के माता-पिता को काफी समझाया लेकिन बेटी को अस्पताल ले जाने से साफ मना कर दिया.

इस बीच घटना की जानकारी मिलने पर एसडीओपी, एसडीएम, तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे थे.

अधिकारियों ने 108 एम्बुलेंस के साथ डॉक्टरों की टीम को भी मौके पर बुलवाया था. लेकिन परिजन उपचार कराने के लिए तैयार ही नहीं हुए.

error: Content is protected !!