मणिपुर में 11 उग्रवादी मारे गए
मणिपुर| डेस्कः मणिपुर में सीआरपीएफ जवानों ने एक मुठभेड़ में 11 उग्रवादियों को मारने का दावा किया है. इस मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान भी घायल हुआ है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर अस्पताल पहुंचाया गया है.
सूत्रों के मुताबिक संदिग्ध उग्रवादियों ने सोमवार को दोपहर जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा के पुलिस स्टेशन (सीआरपीएफ कैंप) पर हमला कर दिया.
उग्रवादियों ने पुलिस स्टेशन में दोनों ओर से हमला किया. इस दौरान कई राउंड फायरिंग की.
इसके बाद सीआरपीएफ जवानों ने भी मोर्चा संभालते हुए जवाबी कार्रवाई करते हुए उग्रवादियों का मुकाबला किया.
इस मुठभेड़ में जवानों ने 11 संदिग्ध उग्रवादियों को मार गिराने का दावा किया है.
जवानों ने मारे गए उग्रवादियों के पास से 4 एसएलआर, 3 एके-47, एक आरपीजी सहित अन्य हथियार और गोला बारूद बरामद किया है.
बताया गया कि इस पुलिस स्टेशन में सीआरपीएफ, असम राइफल्स और मणिपुर पुलिस के जवान रह रहे थे. सीआरपीएफ कैंप के पास ही विस्थापितों के लिए एक राहत शिविर भी है.
हमलावर शिविर को भी निशाना बनाने की फिराक में थे.
इधर इस घटना के बाद उग्रवादियों ने बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत आने वाले जकुराधोर में तीन से चार घरों में आग लगा दी.
बताया गया कि मणिपुर में पिछले चार दिन में यह आठवां हमला है.
जिरीबाम के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन पर 19 अक्टूबर को भी उग्रवादियों ने हमला किया था.
उग्रवादियों ने पुलिस स्टेशन पर गोलीबारी की थी और पास के एक घर में आग भी लगा दी थी.