छत्तीसगढ़ताज़ा खबररायपुर

अंबिकापुर में 1020 क्विंटल धान जब्त

अंबिकापुर|संवाददाताः छत्तीसगढ़ में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी शुरू होते ही बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं. बिचौलिए पड़ोसी प्रदेशों से धान लाकर यहां खपाने की फिराक में हैं. वहीं स्थानीय कोचिए भी घूम-घूम कर कम दाम में धान खरीदी कर धान समितियों में खपाने भंडारण कर रहे हैं.

अंबिकापुर शहर में ऐसे ही 6 कोचियों के पास से खाद्य और मंडी विभाग की टीम ने एक ही दिन में 1020 क्विंटल धान जब्त किया है. जिसका बाजार मूल्य 23 लाख 50 हजार है.

इसी तरह सूरजपुर में एक दुकान से 500 क्विंटल धान जब्त किया गया है.

जिला खाद्य अधिकारी चित्रकांत ध्रुव ने बताया कि जब्त धान को समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जारी रहने तक मुक्त नहीं किया जाएगा. खरीदी बंद होने के बाद इस धान के प्रकरण का निराकरण किया जाएगा.

6 गोदामों में छापा

शुक्रवार की सुबह कृषि उपज मंडी समिति की टीम को जानकारी मिली थी कि अंबिकापुर में 6 जगहों पर अवैध धान का भंडारण किया जा रहा है.

उक्त धान को सहकारी समितियों में खपाए जाने की आशंका के चलते मंडी और खाद्य विभाग की टीम ने तत्काल छापेमार कार्रवाई की.

टीम ने कोचियों के गोदामों की जांच की तो वहां 1020 क्विंटल धान भंडारित मिला. जिसे जब्त किया गया.

जब्त धान की कीमत 23 लाख 50 हजार रुपये आंकी गई.

बताया गया कि कोचियों के पास इस धान का कोई वैध दस्तावेज नहीं थे. ना ही उसके स्टॉक पंजी में इसका कोई लेखा जोखा नहीं था.

जिन गोदामों पर छापा मार कार्रवाई की गई उनमें बंसल ट्रेडर्स खरसिया रोड में 390 क्विंटल, महामाया ट्रेडिंग श्रीगढ़ के यहां से 182 क्विंटल, जेके ट्रेडिंग श्रीगढ़ के यहां 174 क्विंटल, कृष्णा ट्रेडिंग खरसिया में 98 क्विंटल, आदर्श ट्रेडिंग श्रीगढ़ में 168 क्विंटल और मुकेश ट्रेडिंग सेदम में 8 क्विंटल धान जब्त किया गया है.

सूरजपुर में 500 क्विंटल धान जब्त

इसी तरह सूरजपुर जिले के ग्राम केवरा में अवैध रूप से धान मंडारण करने की शिकायत मिली थी.

इस पर प्रतापपुर एसडीएम ललित भगत की टीम वहां पहुंची और किराना दुकान के पीछे बने गोदाम में दबिश दी तो वहां 1300 बोरी लगभग 500 क्विंटल धान रखा हुआ था.

यहां भी दुकानदार द्वारा धान की मात्रा का संधारण नहीं किया गया था.

इस धान को भी जब्त कर शासन के अधीन रखा गया है.

जब्त धान का बाजार मूल्य 12 लाख 75 हजार रुपये बताया गया है.

अवैध धान बेचते किसान पकड़ाया

धमतरी जेल के तरसींवा खरीदी केन्द्र में एक किसान को अवैध रूप से धान खपाते हुए पकड़ाया है.

शुक्रवार को किसान गोपीचंद खरीदी केन्द्र में धान बेचने पहुंचा था.

किसान द्वारा लाए गए धान पर गठित निगरानी समिति को शंका होने पर जांच की.

बोरा खोलने पर पता चला कि धान मिक्स किस्म का पुराना धान है.

जांच में पता चला कि किसान अपने टोकन में कोचिए का धान खपा रहा था.

जबकि किसान ने अभी तक अपने धान की कटाई नहीं कराई है.

error: Content is protected !!