छत्तीसगढ़

बीजापुर में प्रेशर बम की चपेट में आने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत

बीजापुर| संवाददाताः छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को जिले के गंगालूर थाना क्षेत्र में पीड़िया गांव के करीब प्रेशर बम की चपेट में आने से हिड़मा कवासी की मौत हो गई है.

उन्होंने बताया कि मुतवेंडी गांव निवासी हिड़मा बकरी चराने के लिए जंगल गया था. शनिवार दोपहर 2.30 बजे जब वह पीड़िया गांव के पास था, तभी उसका पैर प्रेशर बम के ऊपर पड़ गया, जिससे बम में विस्फोट हो गया और बालक गंभीर रूप से घायल हो गया.

उन्होंने बताया कि विस्फोट के दौरान बालक की मां कुछ दूरी पर मौजूद थी, जिसके कारण वह विस्फोट की चपेट में आने से बच गई.

अधिकारियों ने बताया कि महिला ने ग्रामीणों को घटना की जानकारी दी, जिसके बाद वे बच्चे को पैदल ही सीआरपीएफ के मुतवेंडी शिविर ले गए.

शिविर में प्रारंभिक उपचार करने के बाद बालक को बीजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां अत्यधिक खून बहने के कारण बालक की मौत हो गई.

बताया जा रहा है कि गंगालूर और बीजापुर के बीच चेरपाल में नदी पर बने पुल के ऊपर पानी बह रहा था, इसलिए उसे पार करने में काफी समय लग गया और बालक को जिला अस्पताल पहुंचाने में देर हुई.

पुलिस के अनुसार पिछले साढ़े तीन महीनों में बीजापुर जिले में अलग-अलग जगहों पर बारूदी सुरंग विस्फोट की घटनाओं में छह लोगों की मौत हो चुकी है.

error: Content is protected !!